दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जो बाइडेन को पीएम मोदी का तोहफा, देश कलाकृतियों में राजस्थानी शिल्पकार की दिखी छाप - PM Modi gift wrap in sandle box

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को एक गिफ्ट पैक दिया है. जिसे एक चंदन की लकड़ी से तैयार बॉक्स में रखकर दिया गया. उस बॉक्स पर राजस्थान के शिल्पकार ने नक्काशी की है.

जो बाइडेन को पीएम मोदी का तोहफा
जो बाइडेन को पीएम मोदी का तोहफा

By

Published : Jun 22, 2023, 2:04 PM IST

जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिका दौरे पर वहां के राष्ट्रपति जो बाइडेन को भारतीय संस्कृति से जुड़ी कलाकृतियों को एक सेट उपहार के रूप में भेंट किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी जिल बाइडेन को दिए गए तोहफों में भारत के अलग-अलग राज्यों की मौजूदगी नजर आती है. खास तौर पर जो बाइडेन को सौंपे गये एक चंदन के डिब्बे पर सबकी नजर है.

चंदन के डिब्बे पर राजस्थान के शिल्पकार ने की नक्काशी

जयपुर के मास्टर शिल्पकार ने अपनी हैंडमेड क्राफ्ट के जरिए इस चंदन के डिब्बे पर अपनी कलाकृतियों को उकेरा है. कर्नाटक के मैसूर के जंगलों से आए चंदन पर जटिल नक्काशी ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. डिब्बे पर वनस्पतियों और जीवो के पैटर्न को बड़ी बारीकी से उकेरा गया है. इस बॉक्स में भगवान गणेश की मूर्ति भी है, जिसे कोलकाता के चांदी कारीगरों की पांचवी पीढ़ी ने अपने हाथों से बनाया है. इन कारीगरों ने मूर्ति के साथ एक दीपक भी तैयार किया है जो मोदी के इस गिफ्ट को और खास बना देता है.

जो बाइडेन की गिफ्ट बॉक्स पर राजस्थान के शिल्पकार की नक्काशी

जयपुर में बने सोने-चांदी के सिक्के भी किए गिफ्ट :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को भारतीय संस्कृति के प्रतीक के रूप में उपहार भेंट किए हैं. इनमें राजस्थान में हस्तनिर्मित और शुद्ध 24 कैरेट सोने से बना सिक्का भी है. हॉलमार्क वाला सोने का यह सिक्का हिरण्यदान (सोने का दान) के रूप में पेश किया गया है. जो जो बाइडेन को उपहार में दिए गए बॉक्स में 99.5% शुद्ध और हॉलमार्क वाला चांदी का सिक्का भी है. जिसे राजस्थान के कारीगरों ने सौंदर्यपूर्ण ढंग से तैयार किया गया है. इसे रौप्यदान (चांदी का दान) के रूप में पेश किया गया है. प्रधानमंत्री के उपहार के इस अंदाज में राजस्थान के कारीगरों की हस्तशिल्प कला की चर्चा फिलहाल हर कोई कर रहा है.

चंदन के डिब्बे पर राजस्थान के शिल्पकार की नक्काशी

पढ़ें PM Modi US Visit: PM मोदी ने फर्स्ट लेडी को गिफ्ट किया 7.5 कैरेट का हीरा, जो बाइडेन को दी ये चीजें

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details