दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने चित्रा घोष के निधन पर जताया शोक - नेताजी सुभाष चंद्र बोस

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भतीजी और प्रोफेसर चित्रा घोष का शुक्रवार रात निधन हो गया, चित्रा घोष की उम्र 90 वर्ष थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर चित्रा घोष के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Jan 8, 2021, 11:22 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भतीजी चित्रा घोष के निधन पर शुक्रवार को शोक जताया और शैक्षणिक तथा सामुदायिक सेवा में उनके योगदान की सराहना की.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, प्रोफेसर चित्रा घोष ने शैक्षणिक और सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनसे मुलाकात के वो क्षण याद आ गए जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों और अन्य कई मुद्दों पर हमने चर्चा की थी. उनके निधन से दुखी हूं. परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पढ़ें : फिल्म निर्देशक बिमल रॉय का निधन, स्टीफन हॉकिंग का जन्म

चित्रा घोष का बृहस्पतिवार को कोलकाता में निधन हो गया. वह शरत चंद्र बोस की छोटी बेटी थीं और कोलकाता स्थित लेडी ब्रेबॉर्न कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग की प्रोफेसर थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details