दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सबसे बड़ी पठन गतिविधि: मोदी ने की गिनीज रिकॉर्ड में शामिल होने पर एनबीटी के प्रयासों की सराहना - सबसे बड़ी पठन गतिविधि

पुणे के एसपी कॉलेज में कुल 3,066 अभिभावकों ने अपने बच्‍चों को कहानी सुनाने के माध्यम से समाज में पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा दिया. इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिली है. Guinness Book of World Records, Guinness record for largest reading activity.

largest reading activity
सबसे बड़ी पठन गतिविधि

By PTI

Published : Dec 15, 2023, 5:04 PM IST

पुणे : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली स्वायत्त संस्था नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) ने दावा किया है कि उसके द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम ने सबसे बड़ी पठन गतिविधि के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बनाई है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन प्रयासों की सराहना की.

बड़ी संख्या में बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए

आयोजकों ने कहा कि गुरुवार को पुणे के एसपी कॉलेज में कुल 3,066 अभिभावकों ने अपने बच्‍चों को कहानी सुनाने के माध्यम से समाज में पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा दिया.

उन्होंने कहा कि इस गतिविधि को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया. यह आयोजन पुणे नगर निगम के सहयोग से नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा किया गया था.

सबसे बड़ी पठन गतिविधि के दौरान मौजूद लोग

इस कार्यक्रम के बारे में एनबीटी की ओर से सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर किए गए एक पोस्ट को साझा करते हुए, मोदी ने कहा, 'पढ़ने से मिलने वाले आनंद से परिचित कराने का सराहनीय प्रयास. इसमें शामिल लोगों को बधाई.'

यह आयोजन पुणे पुस्तक महोत्सव के पहले आयोजित किया गया था. महोत्सव 16 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित होने वाला है. आयोजकों के अनुसार, पुणे के नागरिकों ने कहानी कहने के माध्यम से समाज में पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों में 'सबसे बड़ी पठन गतिविधि' के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

ये भी पढ़ें

इनकी मेमोरी के आगे कंप्यूटर भी फेल, 1 मिनट में बताते हैं 10 हजार वर्षों के कैलेंडर की तारीख

ABOUT THE AUTHOR

...view details