दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Phulwari Sharif Terror Module: फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल के फरार आरोपी का VIDEO आया सामने, NIA को है तलाश

पटना के फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले के फरार आरोपी रियाज अहमद की दबंगई का वीडियो सामने आया है. जमीन पर कब्जे को लेकर गांव के एक परिवार पर रियाज ने अपने गुर्गों के साथ तलवार से हमला कर दिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Phulwari Sharif terror module
Phulwari Sharif terror module

By

Published : Apr 6, 2023, 3:23 PM IST

तलवार से काटे दोनों पैर, फरार आरोपी रियाज अहमद की दबंगई

वैशाली: फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले में NIA फरार आरोपी रियाज अहमद की तलाश में है. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार टीम ने दबिश दी, छापेमारी की गई लेकिन वह अब भी एनआईए के गिरफ्त से दूर है. वहीं अब वैशाली के कटहरा ओपी क्षेत्र से आरोपी मोहम्मद रियाज का जमीन विवाद में एक परिवार पर हमला करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. घटना बुधवार की है.

फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल के आरोपी का वीडियो आया सामने:अपने ही गांव के मो.फारुख, रियाज ने जानलेवा हमला कर दिया. रियाज ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर फारुख के दोनों पैर पर तलवार से हमला किया. उसके साथ मारपीट की, जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. फारुख को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना कटहरा ओपी क्षेत्र के तालसेहान गांव की है.

NIA कर ही रियाज अहमद की तलाश: पीड़ित परिवार ने बताया की रियाज गांव में भी दबंगई करता है. गांव के 80 प्रतिशत लोग उससे डरते हैं. इतना ही नहीं वह गांव में संदिग्ध गतिविधि भी करता है और उसके यहां संदिग्ध लोगों का आना जाना लगा रहता है. बावजूद इसके पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. पीड़ित परिवार ने बताया कि दूसरी पुलिस टीम उसे पकड़ने के लिए पहुंचती है तो स्थानीए पुलिस द्वारा उसे फोन कर भगा दिया जाता है. उसके बाद वह गांव में ही रहता है.

"हम को मारने के लिए वह इंतजार में था. वह मेरी जमीन में गाड़ी भी लगाए हुए हैं. जिस रास्ते से वह चल रहा है, वह भी मेरी ही जमीन है. रियाज का कहना है कि हम जो चाहेंगे वह होगा, जो जमीन वाला चाहेगा वह नहीं होगा. मैटर जमीनी है. रियाज बहुत ही गलत है. गांव के लोग उससे डरते हैं कोई उससे बात करना नहीं चाहते हैं. एटीपीआई पार्टी से जुड़ा हुआ है. बहुत तरह के लोग उसके दरवाजे पर आते जाते हैं. मेरे दरवाजे पर चढ़कर मुझे मारकर गया है. कैमरे में सब रिकॉर्ड हो गया है.-मोहम्मद फारुख, जख्मी.

जमीन विवाद में परिवार पर तलवार से हमला: घायल फारुख ने बताया कि उसकी जमीन पर रियाज अपनी गाड़ी भी खड़ी करता है और उसकी जमीन पर ही रियाज के आने जाने का रास्ता भी है. रियाज उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहता है और इसी को लेकर आधा दर्जन लोगों के साथ मिलकर उसने हमला कर दिया. तलवार से दोनों पैर काट दिया. लोहे की रॉड और लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सदर अस्पताल में भर्ती फारुख का बयान दर्ज किया गया है, जिसके आधार पर पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है लेकिन देखना होगा कि पुलिस कब तक रियाज को गिरफ्तार कर पाती है.

"वह लोग अंदर आने लगे तो हम लोग दरवाजा बंद कर लिए. दरवाजा बंद कर लिए तो ईंट चला चला कर मार कर दरवाजा तोड़ दिया, गाली दिया और भैया को इतना मारा कि भैया बाहर बेहोश पड़ा हुआ था. उसको अंदर उठा कर ले जा रहे थे तो अंदर भी ले जाने नहीं दे रहा था. रियाज बहुत गंदा काम करता है. वह रात में सोने नहीं देता है. बदमाशी करते रहता है. हम लोगों को धमकी देता है. हम लोग डर डर के रहते हैं. गांव के लोग भी बहुत डरते हैं. रियाज से कोई मुंह नहीं लगा सकता है. उसके यहां संदिग्ध लोग आते हैं"-हसीना खातून, जख्मी की बहन

घटना का वीडियो आया सामने: बता दें कि कल हुए हमले के एक दिन पहले रियाज के पड़ोसी और घायल फारुख के भाई मो मुस्ताक ने एसडीओ के यहां एक सनहा भी दर्ज कराया था. जिसमें मो मुस्ताक ने रियाज से जान को खतरा बताकर न्याय की गुहार भी लगाई है. वहीं फोन लाइन पर इस विषय में महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि जमीनी विवाद में हुई मारपीट का आवेदन कटहरा ओपी थाना में दिया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. मोहम्मद रियाज के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है.

जमीनी विवाद में मारपीट का मामला कटहरा ओपी थाना क्षेत्र में आया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसी बीच उन लोगों ने आपस में सुलह कर ली, इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस फिर भी मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी वीडियो के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं दी गई है. पुलिस मोहम्मद रियाज के बारे में भी तहकीकात कर रही है"-पूनम केसरी, एसडीपीओ महुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details