मंदसौर : जिले के पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित संस्कृत पाठशाला में हर रोज एक तोता पाठ पठने आता है. यह जानकर आपको हैरानी जरूर होगी, लेकिन यह सच है. इस अनोखी पाठशाला में बटुकों के साथ तोता वेद और शास्त्रों की शिक्षा ले रहा है. संस्कृत पाठशाला में अध्यापन के दौरान अध्यापक से लेकर बटुकों के मंत्रोच्चारण को यह तोता काफी ध्यान से सुनता है. तोता समय का काफी पाबंद है. हर रोज कक्षा के समय वह बटुकों की तरह समय पर पहुंच जाता है. इस दौरान तोता पूरे समय संस्कृत में होने वाले मंत्रोच्चारण को सुनता रहता है.
ढाई-तीन महीने से कक्षा में पहुंच रहा तोता
मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर की संस्कृत पाठशाला में पिछले ढाई से तीन महीने से यह तोता बटुकों के साथ वेद और मंत्रों की शिक्षा लेने पहुंच रहा है. अब तोते की यह दिनचर्या भी बन गई है. संस्कृत पाठशाला में ही वह दाना-पानी भी लेता है. यह तोता अब मानो संस्कृत पाठशाला का हिस्सा बन चुका है. सुबह आता है और दोपहर में यहां से उड़ जाता है. इसके बाद तोता शाम को भी संस्कृत पाठशाला में कुछ घंटे के लिए पहुंचता है.