दिल्ली

delhi

WATCH : राहुल गांधी अंतिम समय पर भाषण देने से क्यों हटे पीछे? प्रह्लाद जोशी के सवाल पर लोकसभा में तीखी बहस

By

Published : Aug 8, 2023, 1:19 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 2:12 PM IST

लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव पर बहस शुरू हो गई है. कार्यवाही की शुरुआत में ही केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी के अंतिम समय में भाषण नहीं देने के फैसले पर सवाल उठाया. इसे लेकर एमपी गौरव गोगोई ने जो जवाब दिया, इससे माहौल गर्म हो उठा. प्रह्लाद जोशी के साथ-साथ सांसद अमित शाह भी भड़क उठे...

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रह्लाद जोशी के सवाल पर लोकसभा में तीखी बहस, देखें वीडियो

नई दिल्ली : विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा के अंदर बहस शुरू हो गई है. हालांकि, बहस शुरू होने से पहले ही राहुल गांधी के अंतिम समय में भाषण नहीं देने के फैसले पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सवाल उठाया जिसके बाद सदन के अंदर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और प्रह्लाद जोशी के बीच तीखी बहस भी हुई. केंद्रीय मंत्री जोशी ने गौरव गोगोई द्वारा भाषण की शुरुआत करने पर सदन में खड़े होकर यह कहा कि उन्हें यह जानकारी मिली थी कि कांग्रेस की तरफ से लोक सभा को यह सूचना दी गई कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत गौरव गोगोई की बजाय राहुल गांधी करेंगे लेकिन ऐसा क्या हो गया कि अंतिम समय पर राहुल गांधी भाषण देने से पीछे हट गए और अब गौरव गोगोई ही बोल रहे हैं.

जोशी के इतना कहते ही लोकसभा में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूदगी में गौरव गोगोई ने सीधे-सीधे स्पीकर आफिस की गोपनीयता और केंद्रीय मंत्री को मिली जानकारी के सोर्स पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्पीकर के चेंबर में क्या-क्या बातें होती हैं, क्या यह सार्वजनिक करना सही है क्योंकि उन्होंने कभी यह सार्वजनिक नहीं किया कि स्पीकर चैम्बर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या-क्या कहा ? कांग्रेस सांसद के इस बयान पर विरोध जताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खड़े होकर कहा कि कांग्रेस सांसद गंभीर आरोप लगा रहे हैं, प्रधानमंत्री का नाम ले रहे हैं, उन्हें सदन में सारी बातें बतानी चाहिए. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी गौरव गोगोई को नसीहत देते हुए कहा कि उनका चेंबर भी सदन है और कभी भी किसी सदस्य को ऐसी कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए जिसमें कोई तथ्य ना हो.

पढ़ें :Monsoon Session 2023: जानें क्यों बीच सदन में एमपी गोगोई पर भड़के अमित शाह

उन्होंने गौरव गोगोई को सदन की गरिमा और परंपरा के अनुसार ही बोलने की हिदायत दी. वहीं कांग्रेस सांसद के आरोप पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी के भाषण देने की जो बात कही वह पब्लिक डोमेन में है, मीडिया को भी इन्होंने बताया है और अब इस तरह से सदन में अनाप-शनाप आरोप नहीं लगा सकते. बता दें कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस ने तय किया था कि लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत गौरव गोगोई की बजाए राहुल गांधी करेंगे लेकिन अंतिम समय पर अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए कांग्रेस ने यह तय किया गौरव गोगोई ही चर्चा की शुरुआत करेंगे.

(आईएएनएस)

Last Updated : Aug 8, 2023, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details