दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा में सोमवार को हो सकती है महंगाई पर चर्चा - Parliament news

लोकसभा में सोमवार को महंगाई पर चर्चा की जा सकती है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है. गौरतलब है कि 18 जुलाई को मानसून सत्र की शुरुआत हुई थी लेकिन संसद की कार्यवाही पिछले दो सप्ताह से बाधित है.

Parliament news
लोकसभा खबर

By

Published : Jul 29, 2022, 10:48 PM IST

नई दिल्ली:वर्तमान मानसून सत्र में संसद की कार्यवाही दो सप्ताह तक बाधित रहने के बाद सोमवार से दोनों सदनों के सुचारु रूप से चलने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि सोमवार को लोकसभा में महंगाई पर चर्चा हो सकती है तथा इसके अगले दिन मंगलवार को राज्यसभा में इस विषय पर चर्चा होने की संभावना है.

गत 18 जुलाई को मानसून सत्र की शुरुआत हुई थी. सत्र की शुरुआत से ही विपक्षी दल महंगाई और कई खाद्य वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में लाए जाने के विषय पर चर्चा की मांग कर रहे है. इस विषय पर हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही कई दिनों तक बाधित रही. इस सत्र के पिछले दो दिन कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के उस टिप्पणी को लेकर हुए हंगामे की भेंट चढ़ गए, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति को 'राष्ट्रपत्नी' कहकर संबोधित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details