दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हर्ष विहार: पेपर रोल के गोदाम में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू - पेपर रोल गोदाम हर्ष विहार

हर्ष विहार इलाके में पेपर रोल के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे गोदाम आंशिक रूप से ढह गया. सूचना मिलने पर दिल्ली दमकल की 16 गाड़ियों घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

11
11

By

Published : Oct 11, 2021, 10:22 AM IST

Updated : Oct 11, 2021, 12:10 PM IST

नई दिल्ली:हर्ष विहार इलाके में सुबह 3:36 बजे के आसपास पेपर रोल के एक गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे गोदाम आंशिक रूप से ढह गया. फायर कंट्रोल रूम को सूचना मिलने पर दमकल की 16 गाड़ियां और 80 फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग के अनुसार जिस गोदाम में आग लगी थी, वह करीब 600 से 750 स्क्वायर यार्ड का बना हुआ है, जिसमें पेपर रोल का मटेरियल भरा हुआ था. जिस बिल्डिंग में यह गोदाम बना हुआ है. वह भी डैमेज होने के कगार पर पहुंच गई है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पेपर रोल के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर मौजूद

गौरतलब है कि दिल्ली के कई इलाकों में अक्सर आग लगने की घटना आए दिन देखने को मिल जाती है. बीते शनिवार ही दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की पेपर प्लेट बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई थी.

ये भी पढ़ें-बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी आग, पुलिसकर्मियों ने बचाई कई बुजुर्गों की जान


वहीं दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में भी भीषण आग की सूचना के बाद दमकल की 17 गाड़ियां पहुंचने पर काबू पाया गया. मिली सूचना के मुताबिक यह भीषण आग कपड़े/कॉटन के गोदाम में लगी थी.

Last Updated : Oct 11, 2021, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details