दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Chatra Naxalite Encounter: पलामू पुलिस की बड़ी सफलता, टॉप माओवादी ननकुरिया समेत चार नक्सली गिरफ्तार, चतरा मुठभेड़ में जख्मी हुआ था नंदकिशोर

चतरा मुठभेड़ के बाद से पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है. इसी अभियान के दौरान पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मुठभेड़ में जख्मी हुए एक नक्सली कमांडर समेत कुल 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

design image
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 5, 2023, 9:53 AM IST

पलामूः चतरा के लावालौंग में हुई मुठभेड़ में बच कर भागे टॉप इनामी माओवादी नंदकिशोर यादव उर्फ ननकुरिया समेत चार टॉप नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने इंसास समेत कई आधुनिक हथियार बरामद किए हैं. नंदकिशोर यादव को सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में गोली लगी थी वह पलामू के पिपराटांड़ और पांकी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में अपना इलाज करवा रहा था.

ये भी पढ़ेंः Chatra Naxalite Encounter: परिजनों के आरोपों को डीजीपी ने बताया बेबुनियाद, कहा- सबूत हैं तो सामने लाएं

पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि जख्मी नक्सली इलाके में इलाज करवा रहे हैं. इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था. सर्च अभियान के क्रम में पुलिस ने नंदकिशोर यादव उर्फ ननकूरिया को इंसास राइफल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की निगरानी में नंदकिशोर यादव का इलाज किया जा रहा है, जबकि अन्य गिरफ्तार नक्सलियों से पुलिस के टॉप अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. नंदकिशोर यादव उर्फ ननकुरिया पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ का रहने वाला है. नंदकिशोर यादव माओवादियों का सब जोनल कमांडर है और झारखंड की सरकार ने उस पर पांच लाख का इनाम रखा हुआ है

दरअसल सोमवार को पलामू-चतरा सीमा पर लावालोंग थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में माओवादियों के टॉप कमांडर गौतम पासवान, अजीत उर्फ चार्ली समेत पांच नक्सली मारे गए थे. इस मुठभेड़ में कई टॉप नक्सलियों को गोली भी लगी थी. नंदकिशोर यादव उर्फ ननकुरिया को भी गोली लगी थी और वह अपने परिजनों के संपर्क में आकर पलामू और पांकी के पिपराटांड़ के सीमावर्ती इलाके में इलाज करवा रहा था. गिरफ्तार नक्सलियों ने कई जानकारी दी है. जिसके बाद सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जिस जगह पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ हुई थी वहां पर 20 से 22 की संख्या में माओवादियों का दस्ता रुका हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details