हैदराबाद : पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार ने लाइव रिपोर्टिंग के दौरान ही एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया. वह बार-बार कैमरे के सामने आ रहा था. इससे गुस्साए रिपोर्टर ने थप्पड़ मार दिया. वीडियो 10 जुलाई का है. उस दिन बकरीद का त्योहार था.
आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि महिला रिपोर्टर भीड़ के बीच खड़ी है. वह कैमरे के सामने खबरों को लेकर कुछ बोल रही है. लेकिन तभी एक शख्स कैमरे के सामने पहले हाथ हिलाता है, उसके बाद वह सामने आने की कोशिश करता है. इसे देखकर रिपोर्टर असहज हो जाती है. उसने पहले उसे आगाह किया, लेकिन जब वह नहीं माना तो उसने तुरंत ही उस युवक पर थप्पड़ जड़ दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.