दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महानगरी एक्सप्रेस में दो यात्रियों के पास से ₹3.20 करोड़ की नकदी जब्त

डीआरआई और रेलवे पुलिस ने मध्य प्रदेश के खंडवा में मुंबई से वाराणसी जा रही ट्रेन में दो यात्रियों के पास से 3.20 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है. मामले में जांच के लिए डीआरआई ने दो यात्रियों को हिरासत में ले लिया है.

महानगरी एक्सप्रेस
महानगरी एक्सप्रेस

By

Published : Oct 12, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 5:32 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मुंबई से वाराणसी जा रही ट्रेन में यात्रा कर रहे दो लोगों के पास से 3.20 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रविवार रात नकदी जब्त होने के बाद दोनों यात्रियों को हिरासत में लिया गया है.

एक गुप्त सूचना के आधार पर, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल की मदद से महानगरी एक्सप्रेस के दो डिब्बों की तलाशी ली. इस दौरान दो यात्रियों के पास से 3.20 करोड़ रुपये बरामद किए गए.

खंडवा जीआरपी प्रभारी बबीता कठेरिया ने बताया कि जीआरपी टीम ने दो यात्रियों के पास से 3.20 करोड़ रुपये कैश जब्त किए, जिसे तीन ट्रॉली बैग में रखकर ले जाया जा रहा था. सभी 2,000 रुपये के नोट थे.

उन्होंने कहा कि दोनों के पास नकदी के संबंध में कोई सहायक दस्तावेज नहीं थे. उन्होंने कहा कि डीआरआई के अधिकारी दोनों व्यक्तियों को पूछताछ और मामले की आगे की जांच के लिए अपने साथ इंदौर ले गए.

(पीटीआई)

Last Updated : Oct 12, 2021, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details