दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर सरकार के विभागों में तीन साल में 15,000 से अधिक पद भरे गए : एसएसबी अध्यक्ष - Selection Board

जम्मू-कश्मीर सरकार के सरकारी विभागों में तीन साल के दौरान 15,000 से अधिक पद भरे गए. इसके अलावा 8,000 और पदों के लिए चयन प्रक्रिया चल रही है. यह जानकारी एसएसबी के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने दी.

SSB
एसएसबी

By

Published : Dec 18, 2022, 6:00 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर सरकार के विभिन्न सरकारी विभागों में तीन साल में 15,000 से अधिक रिक्तियां भरी गईं हैं, जबकि 8,000 और पदों के लिए चयन प्रक्रिया जारी है. जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (SSB) के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने यह जानकारी दी. राजेश शर्मा ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में देरी के लिए असंतुष्ट उम्मीदवारों की ओर से की गयी अदालती मुकदमेबाजी एक प्रमुख कारक है.

राजेश शर्मा ने कहा, 'पिछले साल के 9,300 के आंकड़े के मुकाबले, इस साल एसएसबी ने विभिन्न सरकारी विभागों में 4,500 पद भरे और उनमें से 3,400 चतुर्थ श्रेणी के पद हैं. वर्ष 2020 में कुल 1,500 पद भरे गए थे.' उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के तहत चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को हाल ही में श्रीनगर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और जम्मू में मुख्य सचिव अरुण के मेहता की अध्यक्षता में विशेष रोजगार मेलों में नियुक्ति पत्र सौंपे गए.

पहले चरण के तहत, 5,000 से अधिक योग्य उम्मीदवारों को पिछले साल नियुक्ति पत्र दिए गए थे. सरकार ने जम्मू-कश्मीर एसएसबी को सभी विभागों में चतुर्थ श्रेणी की भर्ती के लिए सिफारिशें करने के लिए अनिवार्य रूप से आदेश दिया था. एसएसबी के अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड के पास 1,600 कनिष्ठ सहायकों की सूची तैयार है. लेकिन, न्यायाधिकरण में लंबित मुकदमों के कारण इसे रोक दिया गया है. उन्होंने कहा, 'फैसला आ जाने के बाद परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे.'

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर: लद्दाख की खुबानी को मिली भौगोलिक संकेत टैगिंग

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details