दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रामपुर में नमाजियों पर हिंदू युवा वाहिनी और बीजेपी नेताओं ने क्यों बरसाए फूल ? - bjp

मंगलवार को पूरे देश में धूमधाम से ईद मनाई गई. इस दौरान उत्तरप्रदेश के रामपुर में ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने त्योहार की रौनक बढ़ा दी. यहां की ईदगाह में हिंदू युवा वाहिनी और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य नमाजियों पर गुलाब की बारिश करते नजर आए.

BJP leaders showered flowers on the Muslims
BJP leaders showered flowers on the Muslims

By

Published : May 3, 2022, 9:06 PM IST

Updated : May 3, 2022, 10:31 PM IST

रामपुर : उत्तरप्रदेश के रामपुर में मंगलवार को ईद की नमाज के दौरान हिंदू युवा वाहिनी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने नमाजियों का स्वागत किया. यहां की ईदगाह में मौजूद हिंदू युवा वाहिनी और बीजेपी नेता लोगों को ईद की बधाई देते नजर आए. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश कर नमाजियों का अभिनंदन किया.

इस मौके पर बीजेपी के नेता भारत भूषण गुप्ता ने कहा कि रामपुर में गंगा-जमुनी तहजीब पर अमल करना पुरानी परंपरा है, इसे किसी भी हालत में खत्म नहीं होने दिया जाएगा. हिंदू युवा वाहिनी के नेता हरद्वारी सिंह यादव ने कहा कि ईद के मौके पर हम मुसलमानों का स्वागत फूलों से कर रहे हैं, इसके जरिये हम यह संदेश देना चाहते हैं कि भारत में हिंदू और मुसलमानों को साथ में रहना चाहिए. सांप्रदायिकता हमारे बीच आपसी सद्भाव को कभी खत्म नहीं कर सकता है.

रामपुर में नमाजियों पर हिंदू युवा वाहिनी और बीजेपी नेताओं ने क्यों बरसाए फूल

भारत भूषण गुप्ता ने कहा कि हम सभी भाई-भाई है. हम साथ रहे हैं. हमारे भाईचारे और प्यार को कोई खत्म नहीं कर सकता है. इसी संदेश के साथ वह फूलों के साथ ईदगाह पर आए है. रामपुर में गंगा जमुनी तहजीब की परंपरा पुरानी है. धार्मिक जुलूसों में उपद्रवियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले घृणित और भड़काऊ नारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम नफरत के इस माहौल को खत्म करना चाहते हैं. बुरे तत्वों का मनोबल गिराने के लिए हिंदुओं और मुसलमानों का एक साथ आना और अच्छे कामों में एक-दूसरे का सहयोग करना जरूरी है.

पढ़ें : ईद: बीएसएफ ने पाकिस्तान-बांग्लादेश के सीमा बलों के साथ शेयर की मिठाइयां

Last Updated : May 3, 2022, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details