रामपुर : उत्तरप्रदेश के रामपुर में मंगलवार को ईद की नमाज के दौरान हिंदू युवा वाहिनी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने नमाजियों का स्वागत किया. यहां की ईदगाह में मौजूद हिंदू युवा वाहिनी और बीजेपी नेता लोगों को ईद की बधाई देते नजर आए. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश कर नमाजियों का अभिनंदन किया.
इस मौके पर बीजेपी के नेता भारत भूषण गुप्ता ने कहा कि रामपुर में गंगा-जमुनी तहजीब पर अमल करना पुरानी परंपरा है, इसे किसी भी हालत में खत्म नहीं होने दिया जाएगा. हिंदू युवा वाहिनी के नेता हरद्वारी सिंह यादव ने कहा कि ईद के मौके पर हम मुसलमानों का स्वागत फूलों से कर रहे हैं, इसके जरिये हम यह संदेश देना चाहते हैं कि भारत में हिंदू और मुसलमानों को साथ में रहना चाहिए. सांप्रदायिकता हमारे बीच आपसी सद्भाव को कभी खत्म नहीं कर सकता है.