दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

omicron variant पर बोले सीएम योगी, ये 'सामान्य वायरल फीवर', मगर सतर्कता जरूरी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड के नए स्वरूप ओमीक्रोन (cm yogi on omicron variant) को सिर्फ एक 'सामान्य वायरल फीवर' (बुखार) करार दिया है. उन्होंने कहा कि यह वायरस अब कमजोर पड़ चुका है लेकिन फिर भी सतर्कता बरतना जरूरी है. जल्द से जल्द किशोरों को सुरक्षा कवच मुहैया कराने के लिए डे-नाइट बूथ बनाए गए हैं. इन पर रात को भी टीका लगेगा.

cm yogi
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jan 3, 2022, 3:15 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 5:40 PM IST

लखनऊ :किशोरों के लिए शुरू हुए कोरोना टीकाकरण (Children covid vaccination) अभियान को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, इस अभियान के तहत राज्य में करीब एक करोड़ 40 लाख लोगों को टीके लगाए जाएंगे इसके लिए प्रदेश में 2150 बूथ बनाये गये हैं. सीएम योगी ने कहा कि राजधानी लखनऊ में ही 39 ऐसे केंद्र बनाए गए हैं.

ओमीक्रोन कितना घातक है ? इस पर सीएम योगी (cm yogi on omicron variant) ने कहा, 'यह सच है कि ओमीक्रोन तेजी से फैलता है लेकिन यह भी सत्य है की दूसरी लहर की तुलना में ओमीक्रोन स्वरूप काफी कमजोर है. यह मात्र एक सामान्य वायरल फीवर है. लेकिन सतर्कता और सावधानी किसी भी बीमारी में आवश्यक होती है. घबराने की आवश्यकता नहीं है.'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान

राजधानी लखनऊ में 15 से 18 साल तक के लोगों के टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से कहा, पिछले साल मार्च-अप्रैल में कोविड के डेल्टा स्वरूप से प्रभावित हुए लोगों को ठीक होने में 15 से 25 दिन लगे थे और ठीक होने के बाद भी उन्हें काफी परेशानियां थी 'लेकिन ओमीक्रोन के मामले में अब तक इस प्रकार की स्थिति नहीं है.

योगी ने कहा, वायरस अब कमजोर पड़ चुका है लेकिन फिर भी जिन्हें पहले से ही कई बीमारियां हैं उन्हें इस दृष्टि से बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. सरकार ने सतर्कता के मद्देनजर नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था लागू की है.'

उन्होंने कहा, 'प्रदेश में ओमीक्रोन के अब तक केवल आठ मामले आए हैं जिनमें से तीन पहले ही ठीक हो चुके हैं. बाकी होम आइसोलेशन (घर पर पृथकवास) में हैं.'

यूपी के लखनऊ में स्कूली छात्रों में दिखा उत्साह

बकौल सीएम योगी, उत्तर प्रदेश में 18 से अधिक उम्र के वर्ग की बात करें तो 20 करोड़ 25 लाख से अधिक लोगों को अब तक टीका लगाया जा चुका है. इनमें से 12 करोड़ 84 लाख 94 हजार 516 लोगों ने टीके की पहली खुराक ली है जबकि सात करोड़ 40 लाख 93 हजार 819 लोगों ने दोनों खुराक ले ली हैं.

इसे भी पढ़ें- Covid-19 Vaccination: 15-18 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण आज से शुरू, सात लाख बच्चों ने कराया पंजीकरण

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय घई के मुताबिक बच्चों को को-वैक्सीन लगाई जा रही है. हर जिले में 30 से लेकर 50 बूथ बनाए गए हैं. वहीं लखनऊ के टीकाकरण अधिकारी डॉ. एमके सिंह के मुताबिक बच्चों को रात में भी टीका लग सकेगा. इसके लिए डे-नाइट स्पेशल बूथ बनाए गए हैं. लखनऊ में 40 बूथ बनाए गए. इसमें 3 डे-नाइट स्पेशल बूथ हैं.

Last Updated : Jan 3, 2022, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details