दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में पुराने गोले में विस्फोट, कोई हताहत नहीं - जम्मू कश्मीर में विस्फोट

जम्मू कश्मीर में शनिवार को एक विस्फोट हुआ जिसकी पुलिस ने पुष्टि की है. घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

old shell explodes jammu kashmir
पुराने गोले में विस्फोट जम्मू कश्मीर

By

Published : Aug 6, 2022, 7:15 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार को एक विस्फोट हुआ है. पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मध्य कश्मीर जिले के करालपोरा इलाके के निवासियों ने सुबह विस्फोट की आवाज सुनी.

इस इलाके में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी निवास करते हैं. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और बम निरोधक दस्ते को मौके पर रवाना कर दिया गया है. अधिकारी ने बताया, 'ऐसा प्रतीत होता है कि बिना विस्फोट हुआ पुराना गोला, मकान निर्माण सामग्री या कबाड़ में मौजूद था, उसी में विस्फोट हुआ है.' उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: ग्रेनेड विस्फोट से सेना के कैप्टन और जेसीओ की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details