भुवनेश्वर :ओडिशा में लागू किए गए कोविड लॉकडाउन के दौरान आवारा पशुओं के प्रति उदारता दिखाते हुए राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्रों में सड़कों पर घूमने वाले कुत्तों और मवेशियों को खाना खिलाने के लिए धनराशि मंजूर की.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 14 दिनों के लॉकडाउन के दौरान आवारा पशुओं की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) से 60 लाख रुपये मंजूर किए हैं.
कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए राज्य भर में फिलहाल लॉकडाउन लगा है. इसलिए, आवारा कुत्ते और मवेशी संकट के दौरान भोजन पाने से वंचित रह जाते हैं.
आज मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने राहत कोष से आवारा जानवरों के भोजन के लिए 60 लाख रुपये की मंजूरी दी है.