नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों की तैयारियों का जायजा लिया और साथ ही राज्यों से सतर्कता बरतने तथा निगरानी बढ़ाने की अपील की. वहीं महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के उप-स्वरूप जेएन.1 का एक मामला सामने आया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र की ओर से राज्यों को हर प्रकार का सहयोग मिलने का आश्वासन दिया और कहा, 'हमें सतर्क रहने की जरूरत है, घबराने की नहीं.' मंत्री ने कहा कि अस्पताल की तैयारियों के लिए मॉक ड्रिल करना, निगरानी बढ़ाना और लोगों से बातचीत जरूरी है. उन्होंने हर तीन माह में सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने की जरूरत पर जोर दिया. साथ ही राज्यों से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि त्योहारों से पहले सर्दी के मौसम में एहतियाती कदम उठाए जाएं.
मांडविया ने कहा, 'हमारी तैयारियों में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। स्वास्थ्य कोई राजनीति का क्षेत्र नहीं है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हर तरह की मदद के लिए तैयार है. मांडविया ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों तथा अतिरिक्त मुख्य प्रधान सचिवों (स्वास्थ्य) के साथ ऑनलाइल माध्यम से समीक्षा बैठक की.
ठाणे में सामने आया कोविड-19 के सबस्ट्रेन जेएन.1 का मामला
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के उप-स्वरूप जेएन.1 का एक मामला सामने आया है. ठाणे के छत्रपतिशिवाजी महाराज अस्पताल में इस वैरिएंट से प्रभावित युवती को मंगलवार शाम 4:30 बजे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल सूत्रों ने हमें बताया कि भर्ती लड़की की हालत स्थिर है और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.अस्पताल के डीन डॉ. राजेंद्र भरुड़ ने भी अस्पताल में जेएन.1 मरीजों के भर्ती होने की पुष्टि की है. इससे पहले इस वैरिएंट का मरीज केरल में मिला था. हालांकि एक सप्ताह के जांच के बाद तीन सौ से अधिक लोग पाजिटिव पाए गए हैं. वहीं मुंबई इस वैरिएंट के 13 मरीज समेत राज्य में इस वैरिएंट से प्रभावित मरीजों की संख्या 24 हो गई है. कोरोना को देखते हुए बिटको हॉस्पिटल में 300 बेड और जाकिर हॉस्पिटल में 100 बेड रिजर्व रखे गए हैं.
कर्नाटक में कोरोना से वृद्ध की मौत, टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश
कर्नाटक के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि कर्नाटक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मंत्री ने कहा कि बेंगलुरु के चामराजपेट में एक 64 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई. उन्हें अस्थमा, टीबी, हृदय रोग था और वह कोविड पॉजिटिव था. 15 दिसंबर को एक निजी अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई. उन्होंने कहा कि हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि उसकी मौत जेएन.1 वायरस के संक्रमण की वजह से हुई थी या नहीं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया गुरुवार को कोविड तकनीकी सलाहकार समिति के साथ बैठक करेंगे.