मुंबई :उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास मिले विस्फोटक से लदे वाहन मामले की जांच एनआईए कर रही है.
एनआईए ने स्कॉर्पियो, इनोवा के बाद विस्फोटक मामले में अब तीसरा वाहन जब्त किया है. अब इस मामले में मर्सिडीज कार के जरिए खुलासा होने की संभावना है.
इस मामले में एनआईए पूरे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इसी दौरान एनआईए को सीएसएमटी स्टेशन के बाहर एक मर्सिडीज कार में मनसुख हिरेन के बैठने का फुटेज मिला है. ऐसे में मर्सिडीज कार जांच का महत्वपूर्ण बिंदु होगी.
इसके अलावा मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने कहा है कि उसे 'जैश उल हिंद' नाम के आतंकी संगठन का कोई डेटा नहीं मिला. पुलिस ने संगठन के क्रप्टो करेंसी की भी जांच की लेकिन कुछ हाथ नहीं आया. मुंबई पुलिस का मानना है कि यह जांच को बाधित करने के लिए की गई साजिश है.