श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में नागरिक हत्याओं के सिलसिले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मामलों की जांच के दौरान यह कार्रवाई की है. एनआईए ने बताया कि उसने छापेमारी के दौरान कश्मीर में आतंकवादी समूहों से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
नागरिक हत्या मामलों की जांच कर रही एनआईए ने चार आरोपीयों- कुलगाम के सुहैल अहमद ठोकर, श्रीनगर के हजरतबल के कामरान अशरफ रेशी, श्रीनगर के रयद बशीर और श्रीनगर के हनान गुलजार डार को गिरफ्तार किया है. एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर, पुलवामा, कुलगाम समेत 11 स्थानों पर छापेमारी कर इन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
एनआईए ने कहा, 'प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आज गिरफ्तार किए गए चार आरोपी व्यक्ति विभिन्न प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के आतंकवादी सहयोगी / ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) हैं और आतंकवादियों की मदद कर रहे हैं.'
एनआईए प्रवक्ता के मुताबिक बुधवार को की गई कार्रवाई के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बरामदगी और जब्ती हुई है. इसके अलावा जेहादी दस्तावेजों और पोस्टरों को भी जब्त किया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि नागरिकों की हत्या के बाद एनआईए ने 10 अक्टूबर को मामला दर्ज किया था और जांच शुरू की थी.
बकौल एनआईए प्रवक्ता, 'अब तक इस मामले में एनआईए ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.' उन्होंने बताया कि 'यह मामला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेएम), हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम) के कैडरों द्वारा जम्मू-कश्मीर और अन्य प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की साजिश से संबंधित है.
प्रवक्ता ने कहा, अल बद्र और इसी तरह के अन्य संगठन और उनके सहयोगियों में रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF), पीपल अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेस (PAFF) आदि शामिल हैं. फिलहाल हत्याओं के मामले में आगे की जांच जारी है.