दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Congress BJP Twitter War : नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद कांग्रेस-भाजपा में ट्वीटर पर छिड़ी जंग - Congress BJP Twitter War

नए संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को न बुलाए जाने पर कांग्रेस ने समारोह का बहिष्कार किया. यही नहीं उद्घाटन के बाद उसने ट्वीटर पर नेहरू की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें पीएम मोदी पर कटाक्ष किया. इस ट्वीट का भाजपा ने भी उसी के लहजे में जवाब दिया है (Congress BJP Twitter War). जानिए क्या है पूरा मामला.

Congress BJP Twitter War
कांग्रेस भाजपा में ट्वीटर पर छिड़ी जंग

By

Published : May 28, 2023, 9:13 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को नया संसद भवन राष्ट्र को समर्पित किया (new parliament building inauguration). इसे लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया और उनकी तुलना पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से की. कांग्रेस ने नेहरू के मुकाबले पीएम मोदी को काफी 'छोटा' बताया. इस पर भाजपा ने भी पलटवार किया. भाजपा ने भी जवाब में एक तस्वीर ट्टीट कर निशाना साधा है.

दरअसल कांग्रेस की ओर से किए गए ट्वीट में सबसे पुरानी पार्टी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के साथ पीएम मोदी की, अपेक्षाकृत छोटी आकृति में एक तस्वीर को कैप्शन के साथ साझा किया. उसने लिखा 'चाहे आप कितनी भी कोशिश कर लें.' हालांकि, कांग्रेस के ट्वीट के तुरंत बाद बीजेपी ने भी रील बनाम वास्तविक परिदृश्य की तुलना करते हुए भव्य पुरानी पार्टी पर कटाक्ष किया. भाजपा के आधिकारिक ट्वीटर मीडिया हैंडल पर लिखा, 'नेहरू का सच.'

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने रविवार सुबह नए संसद भवन का उद्घाटन किया और उम्मीद जताई कि यह सशक्तिकरण, सपनों को जगाने और उन्हें हकीकत में बदलने का उद्गम स्थल बनेगा. पारंपरिक परिधान में सजे मोदी संसद परिसर के गेट नंबर 1 से अंदर आए और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उनका स्वागत किया. कर्नाटक के श्रृंगेरी मठ के पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रधानमंत्री ने दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए 'गणपति होमम' किया. प्रधानमंत्री ने सेंगोल के सामने दंडवत प्रणाम किया और हाथ में पवित्र राजदंड लेकर तमिलनाडु के विभिन्न अधिनामों के महायाजकों से आशीर्वाद मांगा.

इसके बाद मोदी सेंगोल को नादस्वरम की धुनों और वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच नए संसद भवन तक ले गए और इसे लोकसभा कक्ष में अध्यक्ष की कुर्सी के दाईं ओर एक विशेष जगह स्थापित किया.

प्रधानमंत्री ने उद्घाटन कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करने के साथ ट्वीट किया, 'जैसा कि भारत की संसद के नए भवन का उद्घाटन किया गया है, हमारे दिल और दिमाग गर्व, आशा और वादे से भरे हुए हैं. यह प्रतिष्ठित इमारत सशक्तिकरण का उद्गम स्थल हो, सपनों को प्रज्वलित करे और उन्हें वास्तविकता में पोषित करे. यह हमारे महान राष्ट्र को प्रगति की ऊंचाई और नए के लिए प्रेरित करे.'

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details