कोट्टायम : देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में मानी जाने वाली यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा पास करना आसान नहीं है. परीक्षार्थियों को सालों-साल मेहनत करनी पड़ती है. कई शिक्षकों और कोचिंग संस्थाओं में घंटों पढ़ाई करने के बाद भी कुछ ही लोग इस कठीन परीक्षा को पास कर पाते हैं. ऐसे में जब गहना नव्या जेम्स जैसी किसी परीक्षार्थी की कहानी सामने आती है तो बरबस ही सवाल उठता है कि क्या यह भी संभव है?
केरल के कोट्टायम पाला की मूल निवासी गहना नव्या जेम्स ने सिविल सेवा की परीक्षा में छठा रैंक हासिल किया है. लेकिन गहना की सफलता की कहानी उनके रैंक से भी अधिक रोचक है. क्योंकि सिविल सेवा की परीक्षा के लिए गहना ने किसी कोचिंग संस्थान या ट्यूशन का सहारा नहीं लिया. पाला सेंट थॉमस कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक गहना ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने सिर्फ स्वाध्याय से यह सफलता हालिस की है.
गहना ने कहा कि वह बचपन से ही सिविल सेवा में जाना चाहती थी. इस मामले में उनके शिक्षक पिता जेम्स थॉमस और पेशे से शिक्षिका उनकी मां दीपा जॉर्ज ने गहना को प्रोत्साहित किया. गहना ने कहा कि उनके मुताबिक सिविल सेवा की परीक्षा पास करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है अनुशासन के साथ नियमित पढ़ाई. इसके साथ ही सिलेबस की समझ भी जरूरी है. गहना के कहा कि जैसा की अक्सर कहा जाता है सिविल सेवा के लिए होने वाली परीक्षा की तैयारी के लिए क्या पढ़ा जाये से ज्यादा जरूरी होता है क्या नहीं पढ़ा जाये.