पटना:फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज होने के बाद से विवादों में घिरी है. इसके डायलॉग को लेकर लोगों में गहरी नाराजगी है, वहीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने लेखक मनोज मुंतशिर पर हमला करते हुए सेंसर बोर्ड पर सवाल खड़े किए हैं.
पढ़ें-फिल्म 'आदिपुरुष' का यूपी में विरोध, सिनेमाघरों से जल्द से जल्द हटाने की मांग
आदिपुरुष फिल्म के विवाद में नेहा की एंट्री: नेहा सिंह राठौर कई ज्वलंत मुद्दों पर अपनी गायिकी का तड़का लगाती हैं. विपक्षी दलों की पटना में होने वाली बैठक हो या मोदी सरकार पर हमला, नेहा सिंह राठौर अपने गीत के जरिए तंज कसना नहीं भूलती हैं. इसी कड़ी में अब आदिपुरुष को लेकर हो रहे विवाद में भी नेहा की एंट्री हो गई है. लेखक मनोज मुंतशिर के गाने पर नेहा ने धत्त तेरी की..टाइटल से एक सॉग रिलीज किया है.
राम के नाम पर फंडिंग का लगाया आरोप:नेहा सिंह राठौर ने 18 जून को वीडियो शेयर करते हुए इसे फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर को टैग किया है. गाने के माध्यम से नेहा सिंह राठौर ने मनोज मुंतशिर पर राम के नाम पर फंडिंग पाने का आरोप लगाया है. साथ ही वह कह रही हैं कि जय श्री राम के नाम पर जनता को भरमाया है और राइटर ने राम नाम को गिरवी रखकर पैसा कमाने का काम किया है. इस गाने में नेहा का सेंसर बोर्ड के खिलाफ गुस्सा भी नजर आ रहा है.
नेहा ने सेंसर बोर्ड पर खड़े किए सवाल: नेहा ने अपने गीत के जरिए कहा है कि मुंतशिर ने जो किया सो किया, सेंसर बोर्ड ने ऐसी फिल्म को रिलीज कैसे होने दिया? क्या एक दो कौड़ी का घटिया लेखक और लीचड़ आदमी इतनी बड़ी संस्था पर इसलिए भारी पड़ गया क्योंकि वो सरकार का लाडला चाटुकार है?
फिल्म से हटे आपत्तिजनक डायलॉग: बता दें कि फिल्म को लेकर हो रहे विरोध के बाद फिल्म मेकर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए फिल्म के आपत्तिजनक डायलॉग को बदल दिया है. मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, उन्हें हटा दिया जाएगा, बदल दिया जाएगा.
कौन हैं नेहा सिंह राठौर: नेहा सिंह राठौर बिहार की रहने वाली हैं और सामाजिक मुद्दों पर खुद ही गाने लिखती हैं. अपने लिखे गानों को वे खुद गाती हैं. सोशल मीडिया पर उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है. सामाजिक के साथ ही राजनीतिक मुद्दों पर भी नेहा की एंट्री हो चुकी है. यूपी में का बा सीजन-2 के बाद नेहा विवादों में आई और उन्हें यूपी पुलिस ने नोटिस भी भेजा था.