मुरैना :नगर निगम कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर किस कदर लापरवाह है, इसकी बानगी तब देखने को मिली जब स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम द्वारा भेजी गई सूची को लौटा दिया. टीकाकरण अधिकारी के अनुसार, नगर निगम के 1157 कर्मचारियों और अधिकारियों के नाम की सूची थी, जिनको कोरोना की वैक्सीन लगाई जानी थी, लेकिन जो लिस्ट भोपाल से भेजी गई है, उस लिस्ट में सभी कर्मचारियों के नाम के आगे एक ही नंबर लिखा हुआ है. जबकि हर कर्मचारियों का अलग-अलग नंबर उनके नाम के साथ भेजा जाना चाहिए था. इसके चलते नगर निगम के कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन का टीका नहीं लग पा रहा है.
वैक्सीनेशन लिस्ट में लापरवाही
नगर निगम में वैसे तो कई बड़ी लापरवाही के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर जो लापरवाही इस बार नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिखाई है, उससे भोपाल तक मुरैना नगर निगम को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. कर्मचारियों की सूची तैयार करते समय 1157 लोगों के नाम के सामने केवल पांच मोबाइल नंबर ही बार-बार लिखे गए हैं. इससे साफ जाहिर है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर मुरैना नगर निगम के कर्मचारी सजक नही दिखाई दे रहे हैं और ना ही अधिकारी.
पांच मोबाइल नंबरों को बार-बार बदला गया
जिला अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर बुधवार से नगर निगम के 1157 कर्मचारी और अधिकारियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगना था, जिसके लिए नगर निगम प्रशासन ने सोमवार की देर शाम 1100 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों की सूची स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी थी, लेकिन इन लिस्ट में 1157 अधिकारी कर्मचारियों के नाम के आगे डाले गए मोबाइल नंबर गलत थे, सूची में पांच मोबाइल नंबरों को ही बदल-बदल कर 1157 अधिकारी और कर्मचारियों के नाम के आगे दर्ज कर दिया गया था. इस लापरवाही के पकड़ में आते ही स्वास्थ्य विभाग ने सूची नगर निगम को वापस लौटा दी और सभी के नंबर सही होने पर ही वैक्सीनेशन होने की बात कही.