नई दिल्ली : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) ने ट्विटर पर बाल यौन उत्पीड़न और पोर्नोग्राफी से सबंधित सामग्री की उपलब्धता होने के मामले में दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम सेल के डीसीपी को तलब किया है. अपने पहले के निर्देश पर अमल नहीं होने पर उन्हें तलब किया गया है.
एनसीपीसीआर (NCPCR) के प्रमुख प्रियांक कानूनगो (Priyank Kanoongo) ने कहा, NCPCR ने साइबर क्राइम सेल के दिल्ली डीसीपी को समन जारी किया है. NCPCR ट्विटर पर दर्ज एफआईआर की एक कॉपी के साथ व्यक्तिगत रूप से उनके पेश होने की मांग कर रही है.
आयोग ने डीसीपी (साइबर प्रकोष्ठ) अन्येश रॉय को लिखे पत्र में कहा है कि वह 29 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एनसीपीसीआर के समक्ष उपस्थित हों और कार्रवाई रिपोर्ट भी साझा करें.