बिजनौर : यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे कर रहे हैं. बीते मंगलवार को यूपी के बिजनौर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एक सभा में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने किसानों के गन्ने के पेमेंट को लेकर कहा कि जल्द ही गन्ने का पेमेंट बढ़ाया जाएगा. उनके इस बयान के बाद किसान कानून को लेकर लगातार धरने पर डटे राकेश टिकैत ने यूपी सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार बनने से पहले इन्होंने 450 रुपये गन्ने का मूल्य देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक कोई मूल्य नहीं बढ़ा है.
वहीं, कृषि कानून बिल को लेकर भारतीय किसान यूनियन लगातार सरकार के विरोध में डटा हुआ है. किसानों को जोड़ने के लिए और आंदोलन में बने रहने के लिए बुधवार को राकेश टिकैत बिजनौर के रशीदपुर गढ़ी गांव पहुंचे और किसानों से इस आंदोलन को लेकर बातचीत की.