मसूरी (उत्तराखंड): मसूरी की बेटी डॉ. मृणालिनी भारद्वाज ने मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन 2023 सीजन 4 में फर्स्ट रनर-अप का खिताब जीतकर दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. जिसके बाद वह आगामी सितंबर में मनीला फिलीपींस में आयोजित होने जा रही प्रतियोगिता में मिसेस टूरिज्म यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
पुणे में हुई इस प्रतियोगिता का आयोजन दीया पेजेंट के कार्ल और अंजना ने किया था. विगत एक माह से चल रही इस प्रतियोगिता के ऑडिशन राउंड में पूरे देश से 200 महिलाओं का चयन किया गया था. जिसके बाद हुए मेगा ऑडिशन राउंड में केवल 50 महिलाएं ही अपनी जगह बना पाई हैं. जिसके बाद फाइनल राउंड में टॉप आठ चयनित महिलाओं के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें उत्तराखंड की मसूरी निवासी मृणालिनी भारद्वाज दूसरे स्थान पर रहीं.
डॉ. मृणालिनी ने बताया कि उनका लक्ष्य उत्तराखंड को फैशन में अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना है, इसलिए वह लगातार प्रयास कर रही हैं. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष पुणे में आयोजित गिरा वेस्ट इंडिया प्रतियोगिता में उन्होंने सेकेंड रनर-अप का खिताब जीता था. जिसने उन्हें वास्तव में इस क्षेत्र में आगे प्रयास करने के लिए प्रेरित किया. अब उनका लक्ष्य मिसेज टूरिज्म यूनिवर्स जीतना है. उन्होंने बताया कि बहुत कम उम्र में उन्होंने आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्य किया है.