श्योपुर।कूनाे नेशनल पार्क में सेपरेट बाड़ाें में बंद चीताें काे करीब 41 दिन हाे गए हैं, लेकिन अभी इन्हें बड़े बाड़े में नहीं छाेड़ा जा सका है. इसको लेकर चीता टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई, लेकिन बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला. दरअसल बड़े बाडे में कमी होने की वजह से चीतों को रिलीज करने पर सहमति नहीं बन सकी. आज शुक्रवार को कूनों नेशनल पार्क में विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे और बड़े बाड़े का निरीक्षण करेंगे.
PM नरेंद्र मोदी ने MP के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को विशेष बाड़े में छोड़ा
चीतों को छोटे बाड़ों में किया क्वॉरेंटाइन: इधर नामीबिया एक्सपर्ट वोल्ट ने इसको लेकर आपत्ति जताई है. बाड़े का इंटरनल फेंसिंग और इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा नहीं हुआ है, कई जगह तार निकल रहे हैं, जिन्हें ठीक किए जाने का सुझाव दिया गया है. अभी चीतों को छोटे बाड़ों में क्वॉरेंटाइन किया गया है. 30 की बजाए 41 दिन का समय पूरा हो चुका है लेकिन अब तक चीतों को बड़े बाड़ें में शिफ्ट नहीं किया जा सका है.