ग्लासगो : इटली और ब्रिटेन की अपनी पांच दिवसीय यात्रा को समाप्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने G20 शिखर सम्मेलन और COP26 बैठक में भाग लिया. भारत के लिए प्रस्थान से पहले पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत की.
इस दौरान पीएम मोदी ने वहां मौजूद भारतीयों के साथ ढोल बजाया और उन्हें अलविदा कहा. इससे पहले पीएम ने ग्लासगो के होटल से प्रस्थान करते समय छोटे बच्चों से बातचीत की.
अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने G20 और COP26 बैठकों में भाग लेने वाले अपने समकक्षों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें भी कीं. G20 शिखर सम्मेलन रोम में हुआ और COP26 ग्लासगो में आयोजित हुआ.
पीएम मोदी ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, 'हमारे ग्रह के भविष्य के बारे में दो दिनों की गहन चर्चा के बाद ग्लासगो से प्रस्थान. भारत ने न केवल पेरिस प्रतिबद्धताओं को पार किया है, बल्कि अब अगले 50 वर्षों के लिए एक महत्वाकांक्षी एजेंडा भी निर्धारित किया है.'