टोडाभीम (गंगापुर सिटी).राजस्थान में महिलाओं से अत्याचार के बढ़ते मामलों को लेकर गहलोत सरकार पहले से कठघरे में है. भाजपा समेत अन्य राजनीतिक दल लगातार महिला उत्पीड़न के मामलों को लेकर हमलावर बने हुए हैं. इस बीच ताजा मामला नवगठित जिला गंगापुर सिटी से निकलकर सामने आया है. जिले के टोडाभीम जलदाय विभाग (PHED) के कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.
एक्सईएन कार्यालय में किया रेपःएसएचओ बृजेश मीणा ने बताया कि गंगापुर सिटी जिले के टोडाभीम में जलदाय विभाग (PHED) के कर्मचारी ने कार्यालय में नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है. इस मामले में जलदाय विभाग (PHED) के कर्मचारी यूडीसी सुनील के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दुष्कर्म की घटना एक्सईएन कार्यालय की बताई जा रही है. इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पेड़ से बांधकर उसके साथ मारपीट भी की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें. Rajasthan : महिला उत्पीड़न मामले पर कांग्रेस-भाजपा के बीच सियासत 'हाई', जानिये प्रदेश की जमीनी हकीकत
फ्री मोबाइल देने के बहाने से ले गया :एसएचओ ने बताया कि 10 अगस्त को करीब 11 बजे नाबालिग घर पर अकेली थी. बालिका के परिजन रिश्तेदार का उपचार करवाने जयपुर गए हुए थे. इस दौरान पीछे से जलदाय विभाग का कार्मिक सुनील कुमार उसके घर पहुंचा और फ्री मोबाइल मिलने की बात कहकर अपनी गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गया. पीड़िता के अनुसार जब उसने मां को बताने को कहा तो आरोपी ने कहा कि बाद में बता देंगे. इसके बाद वो उसे टोडाभीम की तरफ ले गया. यहां एक कमरे में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती की. जब पीड़िता ने बचाव किया तो उसपर चाकू से हमला किया. इसके बाद उसे ईदगाह वाले रास्ते पर छोड़कर चला गया. जैसे-तैसे घर पहुंचकर पीड़िता ने परिजनों को पूरी घटना बताई. पिता के जयपुर से घर आने के बाद रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
भाजपा ने गहलोत सरकार पर तीखा हमला किया
जलदाय मंत्री महेश जोशी ने दिए निर्देशःजलदाय विभाग के कार्यालय में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले की जानकारी मिलने के बाद जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने चीफ इंजीनियर (प्रशासन) राकेश लुहाड़िया को मामले की जानकारी लेने और आरोपी पर सख्त विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए. मंत्री जोशी ने कहा कि मामले में यदि और कोई कर्मचारी भी लिप्त है, तो उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
भाजपा हुई हमलावरःघटना के बाद भाजपा ने गहलोत सरकार पर फिर से तीखा हमला किया है. भाजपा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कांग्रेस के जंगलराज में दरिंदे इतने बेखौफ हो चुके हैं कि अब सरकारी कार्यालय में भी महिलाओं के साथ दुष्कर्म होना आम हो गया है. जलदाय विभाग के कार्यालय में नाबालिग से दुष्कर्म की घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान है.