जम्मू:रियासी जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच झड़प शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा बलों को रियासी के चासाना इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच संघर्ष शुरू हो गया.
जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा कि सुरक्षा बलों के तलाशी और घेराबंदी अभियान के दौरान यह मुठभेड़ तुली इलाके के गली सोहाब गांव में शुरू हुई.
उन्होंने कहा कि पुलिस को इलाके में दो आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर तलाशी अभियान दोपहर में शुरू हुआ. सिंह ने कहा कि शुरुआती गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और दूसरे आतंकवादी को मार गिराने का प्रयास जारी है.
जम्मू स्थित रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा कि मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि दोनों घायल सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.