वायनाड:सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों पर हमला कर भारत पर हमला कर रहे हैं. वह अपने वायनाड संसदीय क्षेत्र के मुक्कम में यूडीएफ जनसभा का उद्घाटन करने और 'कैथांग परियोजना' के तहत बने घरों की चाबियां सौंपने के दौरान बोल रहे थे. राहुल ने कहा कि भारत में संसद, न्यायपालिका, स्वतंत्र मीडिया, चुनाव आयोग और लोकतंत्र की आधारशिला, नौकरशाही जैसी हर लोकतांत्रिक संस्था पर हमले हो रहे हैं. भाजपा, आरएसएस और नरेंद्र मोदी को लगता है कि वे भारत हैं. उनका मानना है कि भारत का मतलब उनसे है. प्रधानमंत्री केवल भारत का नागरिक होता है. पूरे भारत में नहीं. नरेंद्र मोदी कितने भी सपने देखें या उन्हें कितना भी गुस्सा आए, यह देश वह नहीं है.
भारत न तो आरएसएस है और न ही बीजेपी. यह मत सोचो कि आरएसएस और भाजपा की आलोचना करना भारत की आलोचना करना है. मैं यह कहता रहूंगा चाहे कुछ भी हो जाए. बहुत से लोग नरेंद्र मोदी, भाजपा और पुलिस से डरते हैं. लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं. समस्या यह है कि वे यह नहीं समझते कि मैं उनसे क्यों नहीं डरता. वे कई लोगों को डरा सकते हैं, उन पर आतंकवादी का ठप्पा लगा सकते हैं और उन्हें दबाव में डाल सकते हैं. लेकिन वे मेरे साथ ऐसा नहीं करेंगे. क्योंकि मैं सच्चाई में विश्वास करता हूं और सच्चाई के लिए लड़ता हूं. चाहे वे मुझे कितना भी चोट पहुँचाएँ, चाहे कितनी भी बार पुलिस मेरे घर आए, मैं खड़ा रहूंगा और सच्चाई के लिए लड़ूंगा.