मुंबई : उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से लदी स्कॉर्पियो मिली थी. इस मामले में एसयूवी के मालिक मनसुख हिरेन की लाश मिलने के बाद नया मोड़ सामने आया है. वहीं अब पता चल रहा है कि कातिल ने पुलिस को भटकाने के लिए एक खास समय में मोबाइल ऑन किया था. मोबाइल का लोकेशन वसई के पास तुंगेश्वर में मिला था. पहले लोकेशन वसई के मांडवी में मिला था.
एसीएस(आतंकवाद निरोधक दस्ते )को शक है कि हत्यारों ने मनसुख की हत्या कर उसके शव को वसई लेजा रहे थे और वापस ठाणे मुंबई ले आए. महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
हीरेन की मौत के मामले की जांच एटीएस को सौंपे जाने के बाबत शनिवार देर रात को आधिकारिक आदेश जारी किए गए थे. अधिकारी ने बताया कि राज्य गृह विभाग के आदेश पर एटीएस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है.
ठाणे जिले की मुंब्रा पुलिस ने मामले से संबंधित दस्तावेज एटीएस को सौंप दिए हैं. दक्षिण मुंबई में अंबानी के बहुमंजिला आवास ‘एंटीलिया’ के पास 25 फरवरी को जिलेटिन की 20 छड़ों के साथ एक स्कॉर्पियो कार पायी गई थी. पुलिस ने कहा था कि वाहन को एयरोली-मुलुंड पुल के पास से आठ फरवरी को चुराया गया. हीरेन (46) ठाणे में शुक्रवार सुबह मृत पाए गए थे.