भाजपा सांसद मनोज तिवारी आम आदमी पार्टी पर कसा तंज.
गोरखपुर: भाजपा सांसद मनोज तिवारी शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल जाने की तैयारी करनी चाहिए. आम आदमी पार्टी के सभी लोग चोर हैं, और चोरों का स्थान जेल है. 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को उखाड़कर फेंकने का काम करेगी.
एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल पर जाते मनोज तिवारी.
आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी: मनोज तिवारी ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटे जीतेगी. यह बड़ा बदलाव उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में दिखाई देगा, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का परिणाम होगा. मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता चाहे वह अरविंद केजरीवाल हों, संजय सिंह या मनीष सिसोदिया सब आकन्ठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं. यह बार-बार जेल की बात करते थे और अब जब जेल गए हैं तो, हल्ला मचा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी तो कोई कोर्ट है नहीं, उनके भ्रष्टाचार की सजा इन्हें कोर्ट दे रही है और यह ताने बीजेपी पर मार रहे हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि गोरखपुर में उन्हें पहले की अपेक्षा बहुत ज्यादा बदलाव दिखाई दे रहा है. बाबा गोरखनाथ की धरती नए रूप और अवतार में दिखाई दे रही है. इस धरती से ही उन्होंने चुनावी राजनीति का आगाज किया था. वह गोरखपुर से भले ही चुनाव नहीं जीते लेकिन, आज कहीं से भी जीतकर अगर सांसद बने हैं, तो उसकी शुरुआत गोरखपुर ने ही दी थी.
इसे भी पढ़े-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से देशभर में बनेगा हिंदुत्व का माहौल, जानिए विरोध का विपक्ष पर क्या होगा असर
राम मंदिर को सदियों तक रहेगा याद:मनोज तिवारी ने आगे कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है. जो करोड़ों हिंदुओं और भारतीय जनता पार्टी का एक सपना था. यह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न सिर्फ पूरा हो रहा है, बल्कि एक ऐसा इतिहास इसके माध्यम से लिखा जाएगा, जो सदियों तक याद रहेगा. उन्होंने राम मंदिर की आलोचना करने वाले सलमान खुर्शीद समेत तमाम विपक्षी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि पहले ये मंदिर न बना पाने के कारण घेरा करते थे. अब जब पीएम मोदी की अगुवाई में मंदिर बनाकर भव्य रूप ले रहा है तो उसका भी श्रेय पीएम मोदी को लेने नहीं दिया जा रहा है.
सलमान खुर्शीद सिर्फ आरोप लगाने में जुटे:मनोज तिवारी ने कहा कि वह लोग भाग्यशाली हैं, जिनके जीवन काल में भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है. 22 जनवरी 2024 को इसमें प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भरी जाएगी. यह देश के लिए गौरव का पल होगा. यही वजह है कि सलमान खुर्शीद और अखिलेश यादव जैसे लोगों को यह अच्छा नहीं लग रहा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने राम मंदिर के लिए एक ईंट, एक रुपया और लोहे का टुकड़ा दिया है, वह लोग खुद को भाग्यशाली मान रहे हैं, जबकि देश के यह विरोधी नेता सिर्फ आरोप लगाने में जुटे हैं.
एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागतःइस दौरान मनोज तिवारी ने राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल की भी जमकर तारीफ की. तिवारी ने कहा कि गोरखपुर से चार बार विधायक रहे डॉक्टर अग्रवाल को जनता ने जो प्रेम दिया था, उसी का फल है कि आज पार्टी के शीर्ष पद पर देखा जाए तो नरेंद्र मोदी जी और जेपी नड्डा जी ने इन्हे बैठाकर एक बड़ी भूमिका सौंपी है और अब इनके नेतृत्व में केरल में भी कमल खिलेगा. इसके पहले मनोज तिवारी के गोरखपुर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्य सभा सांसद, डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने गोरखपुर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया. राधा मोहन दास अग्रवाल मनोज तिवारी के सारथी के रूप में हंटर गाड़ी चलाते नजर आए.
यह भी पढ़े-सलमान खुर्शीद ने कहा-यूपी में सामाजिक न्याय और सुरक्षा अहम मुद्दे, सिविल कोड के लिए कही यह बात