भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होने पर भोपाल में 23 अगस्त को 100 घंटे 100 स्पीकर नॉट आउट मैराथन होने जा रही है. रविंद्र भवन में टास्क इंटरनेशनल पब्लिक पॉलिसी रिचर्स सेंटर का ये कार्यक्रम 23 अगस्त बुधवार सुबह 8 बजे से शुरु होकर लगातार 100 घंटे चलने के बाद 27 अगस्त रविवार को खत्म होगा. 100 वक्ता इस मैराथन का हिस्सा होंगे. जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव सहित कई बड़ी हस्तियां पर शामिल होंगी. खास बात ये है कि हर घंटे इसमें श्रोता भी बदलेंगे. 100 घंटे में 20 हजार से ज्यादा श्रोता इस सेमिनार में जुड़ेंगे.
गिनीज बुक में दर्ज होगा रिकार्ड: सेमिनार के संयोजक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि "यह सेमिनार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा. जिसका पंजीकरण हो चुका है और गिनीज बुक रिकॉर्ड की टीम 22 अगस्त को भोपाल आ जायेगी. शर्मा ने बताया कि मन की बात के 100 एपिसोड पूर्ण होने पर देश और विदेश के 100 वक्ता एक ही मंच पर नॉन स्टॉप 100 घंटे तक मन की बात के विविध विषयों पर व्यक्तव्य देंगे. जिसको 100 श्रोता सुनेंगे, हर एक वक्ता के सामने नए 100 नए श्रोता होंगे. कुल मिलाकर 100 घंटे में 10 हजार से अधिक श्रोता इस सेमिनार से जुड़ेंगे.