गोंडा: जिले में प्रधानमंत्री मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के क्रम में अयोध्या के तपस्वी छावनी के महंत स्वामी परमहंस दास बुधवार को गोंडा पहुंचे. टाउन हाल में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया और भाजपा सरकार की नीतियों से अवगत कराया गया. जागरूकता अभियान के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जगद्गुरु परमहंस दास ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी, स्वामी प्रसाद मौर्य और मुसलमानों पर जमकर हमला बोला.
स्वामी परमहंस ने कहा कि मुगलों से ज्यादा इन चोरों का कार्यकाल खतरनाक रहा है. कांग्रेस पार्टी हमेशा देश विरोधी रही है. उन्होंने इंदिरा गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने न्यायपालिका की अवमानना करके अपनी गद्दी बचाई और इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र की हत्या की. वहीं, उन्होंने सोनिया गांधी पर भी अभद्र टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि सोनिया के बच्चों को बोलने की तमीज नहीं है. मोदी की बुराई करने वाले चरित्रहीन हैं.