नागपुर:महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक युवक ने अपने पूर्व किराएदार की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किराएदार ने अपनी 16 वर्षीय बेटी का पीछा करने पर युवक को डांटा था. अधिकारी के मुताबिक, बलराम पांडे (20) नाम के आरोपी के घर में नारायण प्रसाद द्विवेदी (35) पिछले 10 वर्षों से किराए पर रह रहे थे. द्विवेदी रेलवे स्टेशन पर एक फूड स्टॉल के संचालक थे.
उन्होंने बताया, 'पांडे लगातार द्विवेदी की 16 वर्षीय बेटी को परेशान कर रहा था. किशोरी द्वारा अपनी मां से इस बारे में शिकायत किए जाने के बाद द्विवेदी ने पांडे को चेतावनी दी. किशोरी के पिता ने इसलिए मामला दर्ज नहीं कराया कि आरोपी के पिता ने वादा किया कि वह आगे ऐसी हरकतें नहीं करेगा.' अधिकारी के अनुसार, 'हालांकि, उसने (युवक ने) किशोरी को परेशान करना जारी रखा.'