अलीराजपुर।चुनावी साल में मध्य प्रदेश को नई-नई सौगातें मिल रही है. इसी सिलसिले में अलीराजपुर जिले में प्रदेश की पहली नदी एंबुलेंस का लोकार्पण किया गया. ग्राम ककराना में नर्मदा नदी किनारे आदिवासी जनजाति वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नदी एंबुलेंस की सौगात दी गई है. जिले के प्रभारी मंत्री दत्तीगांव ने नदी किनारे पूजन कर लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम में अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव के अलावा राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि शिवराज सरकार का अदिवासी समाज पर फोकस है. माना जा रहा है कि आदिवासियों को रिझाने के लिए सरकार ने नदी एंबुलेंस की शुरुआत की गई है.
आपदा प्रबंधन में सहयोगी:कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री दत्तीगांव ने कहा ''नर्मदा समग्र के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्र के व्यक्तियों को जोड़कर नदी संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण सहित परमार्थ का पुनित कार्य किया जा रहा है''. उन्होंने क्षेत्र का स्वास्थ्य इंडेक्स निर्मित करने के निर्देश दिए. इंडेक्स में स्वास्थ्य के विभिन्न पेरामीटर समाहित किये जाएं. प्रभारी मंत्री दत्तीगांव ने सीएसआर मद से एक नवीन एंबुलेंस प्रदान करने, 10 ऑक्सीजन सिलेन्डर सहित अन्य अत्यावश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की घोषणा की. उन्होंने कहा उक्त प्रयास आपदा प्रबंधन में सहयोगी बन सकेंगे. वहीं रेडक्राॅस के महासचिव प्रदीप त्रिपाठी ने स्व. अनिल माधव दवे की सोच और नर्मदा समग्र के माध्यम से किये जा रहे कार्यों का उल्लेख किया.