दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नर्मदा की लहरों पर दौड़ेगी नदी एंबुलेंस, डूब प्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों को मिलेगी सुविधा - river ambulance started in alirajpur

मध्य प्रदेश में नर्मदा की लहरों पर अब आकस्मिक स्थिति में लोगों का इलाज हो सकेगा. दरअसल अलीराजपुर जिले में नदी एंबुलेंस की शुरुआत की गई है. एनडीआरएफ की टीम इस एम्बुलेंस की मदद से घाट किनारे रहने वाले लोगों को चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराएंगी. जानिए नदी एंबुलेंस से क्या फायदा होगा और इसमें कौन-कौनसी सुविधाएं मौजूद हैं.

River Ambulance Started in Alirajpur District
नर्मदा की लहरों पर दौड़ेगी नदी एंबुलेंस

By

Published : Mar 19, 2023, 11:13 AM IST

Updated : Mar 19, 2023, 12:27 PM IST

नर्मदा की लहरों पर दौड़ेगी नदी एंबुलेंस

अलीराजपुर।चुनावी साल में मध्य प्रदेश को नई-नई सौगातें मिल रही है. इसी सिलसिले में अलीराजपुर जिले में प्रदेश की पहली नदी एंबुलेंस का लोकार्पण किया गया. ग्राम ककराना में नर्मदा नदी किनारे आदिवासी जनजाति वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नदी एंबुलेंस की सौगात दी गई है. जिले के प्रभारी मंत्री दत्तीगांव ने नदी किनारे पूजन कर लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम में अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव के अलावा राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि शिवराज सरकार का अदिवासी समाज पर फोकस है. माना जा रहा है कि आदिवासियों को रिझाने के लिए सरकार ने नदी एंबुलेंस की शुरुआत की गई है.

आपदा प्रबंधन में सहयोगी:कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री दत्तीगांव ने कहा ''नर्मदा समग्र के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्र के व्यक्तियों को जोड़कर नदी संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण सहित परमार्थ का पुनित कार्य किया जा रहा है''. उन्होंने क्षेत्र का स्वास्थ्य इंडेक्स निर्मित करने के निर्देश दिए. इंडेक्स में स्वास्थ्य के विभिन्न पेरामीटर समाहित किये जाएं. प्रभारी मंत्री दत्तीगांव ने सीएसआर मद से एक नवीन एंबुलेंस प्रदान करने, 10 ऑक्सीजन सिलेन्डर सहित अन्य अत्यावश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की घोषणा की. उन्होंने कहा उक्त प्रयास आपदा प्रबंधन में सहयोगी बन सकेंगे. वहीं रेडक्राॅस के महासचिव प्रदीप त्रिपाठी ने स्व. अनिल माधव दवे की सोच और नर्मदा समग्र के माध्यम से किये जा रहे कार्यों का उल्लेख किया.

क्यों हुई नदी एंबुलेंस की शुरुआत:पिछले15 सालों से नदियों के संरक्षण को लेकर सक्रिय नर्मदा समग्र संस्था मध्यप्रदेश के डूब क्षेत्रों के लिए अपनी सेवाएं दे रही है. अलीराजपुर, धार, बड़वानी, महाराष्ट्र और गुजरात के गई ऐसे गांव हैं जो नगरीय क्षेत्र से बहुत दूर बसे हुए हैं, जो पहाड़ों और जंगलों के बीच में हैं, जहां सड़क न होने के चलते लोग पगडंडी से आना जाना करते हैं. जिसके चलते ग्रमीणों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा सकें इसके लिए नदी एंबुलेंस की शुरुआत की गई है. नदी एंबुलेंस के शुरू होने से अब डूब प्रभावित क्षेत्र में मौजूद विस्थापितों को चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी, साथ ही एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला मुख्यालयों पर भी पहुंच सकेंगे.

Also Read:इन खबरों पर भी डालें एक नजर

सुविधाओं से लैस नदी एंबुलेंस:नर्मदा की लहरों पर दौड़ने वाली नदी एंबुलेंस अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है. इस एंबुलेंस में मरीजों के लिए वह सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी जो बड़े से बड़े अस्पताल में रहती हैं. एम्बुलेंस में एनडीआरएफ के डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और नर्स की टीम तैनात की गई है. एंबुलेंस में हाईजीन कीट, ऑक्सीजन सिलेन्डर और किचन भी मौजूद है. नदी एंबुलेंस के माध्यम से प्रभावितों को तत्काल डॉक्टर की मदद मुहैया हो सकेगी. नदी एंबुलेंस के लिए एक नंबर भी जारी किया जाएगा, जिसे डायल करने पर एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंच सकेगी.

Last Updated : Mar 19, 2023, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details