देहरादून (उत्तराखंड): मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. आगामी 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि, 3 दिसंबर को मतगणना होगी. लिहाजा, मध्य प्रदेश में चुनाव की सरगर्मियां तेज है, लेकिन इन सबके इतर मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देवभूमि उत्तराखंड की वादियों में अध्यात्म में रमे नजर आ रहे हैं.
दरअसल, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों के ऐलान होते ही कई नेता पुरजोर जनता को रिझाने में जुटे हैं तो कई भगवान के दर पर जीत की कामना लिए मत्था टेकते नजर आ रहे हैं तो वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान साधु संतों का आशीर्वाद ले रहे हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों उत्तराखंड के ऋषिकेश में है. इसी कड़ी में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक तस्वीर साझा की है. जिसमें सीएम शिवराज चौहान गंगा के तट पर एकांत और शांत भाव से चट्टान पर बैठे नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःऋषिकेश में एमपी सीएम शिवराज चौहान,चुनाव में जीत के लिए करेंगे विशेष अनुष्ठान!