दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को दी गई अंतिम विदाई - शिंजो आबे को दी गई अंतिम विदाई

जापानियों ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को अंतिम विदाई दी. उनका आज एक मंदिर में परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Last farewell to former Japanese Prime Minister Shinzo Abe
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को दी गई अंतिम विदाई

By

Published : Jul 12, 2022, 2:32 PM IST

तोक्यो : जापानियों ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को अंतिम विदाई दी. उनका आज एक मंदिर में परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया. देश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे आबे शुक्रवार को पश्चिमी शहर नारा में चुनाव अभियान के सिलसिले में भाषण दे रहे थे. उसी दौरान उनको गोली मार दी गई थी. उनकी हत्या से पूरा देश और विश्च जगत स्तब्ध रह गया.

पढ़ें: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री आबे का पार्थिव शरीर टोक्यो लाया गया

दो साल पहले प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद भी सबसे प्रभावशाली हस्तियों में शामिल आबे को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग तोक्यो स्थित जोजोजी मंदिर के बाहर एकत्र हुए. आबे के पार्थिव शरीर को लेकर जब फूलों से सजा वाहन और अन्य वाहनों का काफिला जोजोजी मंदिर की ओर बढ़ा तो शोकाकुल लोगों ने अपने हाथ हिलाए, अपने दिवंगत नेता की तस्वीरें स्मार्टफोन से लीं और कुछ ने 'आबे सान!' कहा. अंतिम संस्कार के दौरान आबे की पत्नी अकी आबे, परिवार के अन्य करीबी सदस्य, प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details