दुबई : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने खराब क्षेत्ररक्षण का पूरा फायदा उठाते हुए श्रीकर भरत (नाबाद 78 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 51 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारियों से शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने अंतिम मैच में दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से शिकस्त दी.
इस हार के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम तालिका में शीर्ष पर रही जिससे 10 अक्टूबर को होने वाले पहले क्वालीफायर में उसका सामना दूसरे स्थान पर रहने वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. दिल्ली कैपिटल्स 20 अंक से पहले और चेन्नई सुपर किंग्स 18 अंक से दूसरे स्थान पर रही.
वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (18 अंक) 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स (14 अंक) से भिड़ेगी.
आरसीबी ने उमस भरे हालात में दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी का न्यौता देकर पांच विकेट पर 164 रन पर ही रोक दिया था.
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत (52 गेंद में तीन चौके और चार छक्के) के आईपीएल में पहले अर्धशतक और मैक्सवेल (33 गेंद में आठ चौके) के बीच 63 गेंद में 111 रन की अटूट साझेदारी से 20 ओवर में तीन विकेट पर 166 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की.
मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के खराब क्षेत्ररक्षण ने आरसीबी की जीत में अहम भूमिका अदा की जिसमें उसके खिलाड़ियों ने आउट करने के कई मौके गंवाये.
आरसीबी की शुरूआत अच्छी नहीं रही, उसने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल और फिर तीसरे ओवर में कप्तान विराट कोहली (04) के विकेट गंवा दिये.
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज एनरिच नोर्किया (24 रन देकर दाो विकेट) ने इन दोनों खिलाड़ियों के महत्वपूर्ण विकेट झटके.
फिर अक्षर पटेल ने एबी डिविलियर्स (26 रन, दो चौके और एक छक्का) को आउट कर स्कोर तीन विकेट पर 55 रन कर दिया.
पर फिर भरत और मैक्सवेल दिल्ली कैपिटल्स द्वारा मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए अपनी टीम को जीत तक ले गये.
दिल्ली कैपिटल्स ने 14वें ओवर में दो बार विकेट लेने का मौका गंवाया और इस ओवर में दो चौके लगे. श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने ये कैच छोड़े.
आरसीबी को अंतिम दो ओवर में जीत के लिये 19 रन चाहिए थे लेकिन नोर्किया ने 19वें ओवर में अच्छी गेंदबाजी करते हुए चार रन दिये जिससे अंतिम ओवर में 15 रन की दरकार थी.
आवेश खान के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर मैक्सवेल ने चौका लगाया और फिर दो रन देकर अपना अर्धशतक पूरा किया. अंतिम गेंद में छह रन चाहिए थे जो वाइड रही. अब पांच रन चाहिए थे और अंतिम गेंद पर श्रीकर भरत ने छक्का लगाकर अपनी टीम को सात विकेट से जीत दिलायी.