दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PFI बैन पर लालू ने उठाए सवाल, कहा- RSS पर भी लगना चाहिए प्रतिबंध - पीएफआई को लेकर लालू यादव का बयान

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएफआई पर प्रतिबंध को लेकर आरएसएस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि न केवल पीएफआई, बल्कि आरएसएस पर भी बैन (Lalu Yadav said ban on RSS too) लगना चाहिए.

Lalu Yadav Etv Bharat
Lalu Yadav Etv Bharat

By

Published : Sep 28, 2022, 7:09 PM IST

पटना:पीएफआई पर 5 सालों के लिए प्रतिबंध (PFI Ban in India) की घोषणा के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक बयान (Lalu Yadav statement regarding PFI) आया है. उन्होंने कहा है कि केवल पीएफआई ही नहीं बल्कि आरएसएस जैसे संगठनों पर भी बैन लगाया जाना चाहिए. उन्होंने यह बातें नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत के क्रम में कही. उन्होंने कहा कि मुस्लिम संगठनों को निशाना बनाया जा रहा है. लालू ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आपका कैसा शासन है कि इस तरह की बातें हो रही हैं.

ये भी पढ़ेंःPFI पर बैन का बिहार कांग्रेस ने किया स्वागत, RSS को लेकर पूछा सवाल

"आरएसएस को बैन पहले भी किया गया था और एकसाथ इस तरह के जितने भी संगठन हैं सबको बैन करिए और जांच करिए. कुछ मिले तो कार्रवाई करिए. देखिये सबसे पहले तो आरएसएस पर बैन करना चाहिए. ये उससे भी बदतर संगठन है, जो हिंदुत्व का कट्टरपंथ आगे बढ़ाता है. हर बात में हिंदू-मुस्लिम मस्जिदों पर चढ़कर झंडा फहराना. भगवा ध्वज फहराना ये बहुत गंदी बात है"-लालू प्रसाद यादव, अध्यक्ष, आरजेडी

पीएफआई पर 5 सालों के लिए प्रतिबंध: दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रतिबंध लगा दिया है. बता दें, कई राज्यों से इस संगठन PFI को प्रतिबंधित करने की मांग हो रही थी. हाल कि कुछ दिनों में NIA और कई राज्यों की पुलिस और एजेंसियों ने पीएफआई (Popular Front of India) के ठिकानों पर छापेमारी कर सैकड़ों गिरफ्तारियां की थीं. गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने पीएफआई (PFI) को 5 साल प्रतिबंधित संगठन घोषित किया है. पीएफआई के अलावा 9 सहयोगी संगठनों पर भी कार्रवाई की गई है.

जानकारी के मुताबिक PFI के अलावा रिहैब इंडिया फाउंडेशन (RIF), कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI), ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (AIIC), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (NCHRO), नेशनल वीमेन फ्रंट (National Women Front), जूनियर फ्रंट (National Junior Front), एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन (Empower India Foundation and Rehab Foundation), केरल जैसे सहयोगी संगठनों पर भी बैन लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: PFI पर बैन का पारस की पार्टी RLJP ने किया स्वागत, कहा- राज्य सरकार भी लें कड़े फैसले

ABOUT THE AUTHOR

...view details