बुलंदशहरः जिले के शिकारपुर क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है. मकान का लेंटर गिरने से 24 मजदूरों के दबे होने की आशंका है. ये हादसा बुलंदशहर के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ-बदायूं हाइवे पर स्थित घर में हुआ है. फिलहाल विस्तृत जानकारी की प्रतिज्ञा है.
सूत्रों के अनुसार पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. हादसे में घायल हुए चार मजदूरों की हालत गंभीर है. बाकी को मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है.