नई दिल्ली :क्रिया मेडिकल टेक्नोलॉजीज को आरटी-पीसीआर किट के लिए डीसीजीआई की मंजूरी मिली है. यह किट ओमीक्रोन स्वरूप और उससे जुड़े अन्य उप स्वरूपों का पता 45 मिनट में लगा सकती है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं संस्थापक अनु मोतुरी के हवाले से एक बयान में बताया गया कि इस किट को खरीदने के लिए 150 रुपए और इस पर लगने वाला कर देना होगा.
यह भी पढ़ें- भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के केवल 34 हजार नए मामले आये