कोलकाता : कोलकाता नगर निगम चुनाव (Kolkata municipal corporation poll) में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress-TMC) की शानदार जीत से उत्साहित पार्टी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (West Bengal CM) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) कहा कि पार्टी की जीत 'नेशनल मूड' को दर्शाता है. बेशक यह राष्ट्रीय राजनीति की जीत है.
उन्होंने कहा कि भाजपा, कांग्रेस और वाम दलों जैसे अन्य राष्ट्रीय दलों ने हमारे खिलाफ चुनाव लड़ा और हार ही हाथ लगी. यह जनता का फैसला है और मुझे लगता है कि यही जनादेश हमें लोगों और देश के विकास के लिए काम करने में मदद करेगा.
पढ़ें :कोलकाता नगर निगम चुनाव : TMC ने की 13 सीटों पर जीत दर्ज, 133 पर आगे; मतगणना जारी