महराजगंजःजिले के जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज गेट के सामने से सोमवार को एक छात्रा के अपहरण की घटना से सनसनी मच गई. चार पहिया वाहन से आई कुछ महिलाएं छात्रा को जबरन गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गईं. मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने कोतवाली पुलिस समेत कई टीमों को जांच के लिए लगा दिया. इसके बाद छात्रा को सोमवार देर शाम नौतनवा कस्बे से बरामद कर लिया गया.
दरअसल, कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा निचलौल के एक कॉलेज में एलएलबी की पढ़ाई करती है. वह सोमवार को जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज में एलएलबी की परीक्षा देने आई थी. शाम को जब परीक्षा समाप्त होने के बाद पर कॉलेज से बाहर निकली. इसी दौरान दो गाड़ियों में पहले से मौजूद महिलाएं छात्रों को देखकर उसे पकड़ लिया और जबरन गाड़ी में बैठा कर चली गईं. पुलिस के मुताबिक, छात्रा को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले जाने की सूचना शाम पांच बजे मिली. इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई और छात्रा को बरामद कर लिया. किडनैपिंग के दौरान प्रयुक्त की गई गाड़ी को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है.