जम्मू:जम्मू-कश्मीर की वायरल गर्ल के नाम से सुर्खियों में छाई तीसरी कक्षा की छात्रा सीरत नाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'बड़ा वाला थैंक्यू' कहा है. कठुआ जिले की तीसरी कक्षा की छात्रा सीरत नाज ने पीएम मोदी से एक वीडियो मैसेज के जरिए अपने स्कूल के हालातों के बारे में बताया था, जिसके बाद अब जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उनके स्कूल का कायाकल्प शुरू कर दिया है.
हरकत में आया प्रशासन: तीसरी कक्षा की छात्रा सीरत नाज का वीडियो वायरल होने बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन हरकत में आ गया है. शिक्षा विभाग के डायरेक्टर रविशंकर शर्मा ने खुद कठुआ जिले के लोहाई मल्हार स्कूल का दौरा किया है और स्कूल के कायाकल्प को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है. उन्होंने बताया कि स्कूल के जीर्णोद्धार के लिए ₹91 लाख की परियोजना मंजूर की गई थी लेकिन प्रशासन से मंजूरी नहीं मिलने के कारण काम अटक गया था.
ये भी पढ़ें-J&K Girl's wish to PM Modi : कठुआ की सीरत ने पीएम मोदी से कहा- आप सबकी सुनते हो, मेरी भी सुन लो