हासन (कर्नाटक) :एक हैरान कर देने वाली घटना में शुक्रवार आधी रात को एक व्यक्ति ने घर में आग लगा दी (karnataka man torches house). दरअसल पत्नी ने पति को बच्चों से मिलने से मना कर दिया था. जिसके बाद उसने ये कदम उठाया. घटना कर्नाटक के हासन जिले के डोड्डाबीकनहल्ली गांव की है.
इस घटना में पत्नी गीता और उसके दो बच्चे सात वर्षीय चिरंतन और पांच वर्षीय नंदन गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, विवाहित जोड़े में संपत्ति को लेकर विवाद है. यहां तक कि गोरुरु पुलिस स्टेशन में दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है.
चार महीने से दोनों अलग रह रहे हैं. दोनों बच्चे गीता के पास हैं. पति रंगास्वामी अपने बच्चों से मिलने जाता था और उनके साथ समय बिताता था. हालांकि शुक्रवार को गीता ने उन्हें अपने बेटों से मिलने से मना कर दिया.
बार-बार कहने के बावजूद गीता ने उन्हें अपने बेटों से मिलने की अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया. इससे गुस्साए रंगास्वामी ने आधी रात को जब पत्नी बच्चों के साथ सो रही थी उसने पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगा दी. घर को जलता देख पड़ोसी, महिला और बच्चों की मदद के लिए पहुंचे. किसी तरह उन्हें बाहर निकाला और उनकी जान बचाई. पुलिस ने रंगास्वामी को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- बिरयानी पर विवाद : पत्नी को लगाई आग, पत्नी ने पति को गले लगाया, दोनों की मौत