दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम-बंगाल सीमा पर तस्करों से छुड़ाया कंगारू, दो गिरफ्तार - Kangaroo rescued in West Bengal

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में पहली बार एक कंगारू को तस्करों से छुड़ाया गया है. पशु तस्करी में शामिल होने के आरोप में हैदराबाद के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Kangaroo rescued in Alipurduar district of West Bengal
असम-बंगाल सीमा पर तस्करों से छुड़ाया कंगारू

By

Published : Mar 17, 2022, 7:51 PM IST

जलपाईगुड़ी : कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के पकरीबाड़ी से एक ऑस्ट्रेलियाई कंगारू बरामद किया गया है. कंगारू को कुमारग्राम पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बरोबिशा चौकी के पास पश्चिम बंगाल-असम सीमा पर बरामद किया गया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल-असम सीमा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर चेकिंग के दौरान कंगारू बरामद किया गया. कुमारग्राम थाने के प्रभारी निरीक्षक बासुदेव सरकार ने बताया कि पकरीगुड़ी में चौबीसों घंटे चेकिंग होती है. चेकिंग के दौरान एक बड़े पिंजरे का पता लगा जो तिरपाल से ढका हुआ था. उन्होंने कहा, पिंजरे से ऑस्ट्रेलियाई कंगारू बरामद किया गया और ट्रक को जब्त कर लिया गया है. ट्रक चालक और सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

बंगाल में कंगारू बरामद

भारत में केवल कुछ चुनिंदा चिड़ियाघरों में ही कंगारू हैं. बरामद कंगारू को फिलहाल कुमारग्राम थाने में रखा गया है. बासुदेव सरकार ने कहा 'पशु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चुके हैं. जिला पुलिस अधीक्षक ने राज्य के वन विभाग के साथ बातचीत शुरू कर दी है जल्द ही कंगारू को राज्य वन विभाग को सौंप दिया जाएगा.'

पुलिस सूत्रों का कहना है कि कंगारू गुवाहाटी से लाया जा रहा था और उसे हैदराबाद ले जाना था. इस सिलसिले में हैदराबाद के दो लोगों इमरान शेख और जाहिद शेख को गिरफ्तार किया गया है. जाहिद ट्रक का चालक है. देश में किसी ऑस्ट्रेलियाई कंगारू के बरामद करने की यह पहली घटना है. कंगारू ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया और न्यू गिनी में पाए जाते हैं.

पढ़ें- भारत-बांग्लादेश सीमा पर मुक्त कराए गए 192 मवेशी, तस्कर फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details