बेल्लारी:पूर्व मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी (G. Janardhana Reddy) ने कुछ दिनों पहले ही 'कल्याण राज्य प्रगति पक्ष' (केआरपीपी) नाम से नई पार्टी का एलान किया था. अब, नए साल के जश्न की पृष्ठभूमि में केआरपी पार्टी का झंडा आज रेड्डी की पत्नी अरुणा लक्ष्मी ने आधिकारिक रूप से जारी किया है (Janardhan Reddy wife Aruna Lakshmi launched party flag).
अरुणा लक्ष्मी ने बेल्लारी जिले के बेनाकल गांव में एक साधारण कार्यक्रम में पार्टी का झंडा जारी किया. झंडे पर हाथ मिलाने के साथ एक सहयोग प्रकार का प्रतीक प्रयोग किया गया है. अरुणा लक्ष्मी ने कहा, 'जनार्दन रेड्डी की इच्छा है कि कर्नाटक पूरे देश का कल्याणकारी हो जाए. उनकी इच्छा के अनुसार काम करना मेरी जिम्मेदारी है. मैं बेनाकल गांव इसलिए आई हूं क्योंकि रेड्डी के बेल्लारी में प्रवेश पर प्रतिबंध है.
अरुणा लक्ष्मी ने कहा, 'मेरे पति का मानना है कि अगर कुरुबा समाज के लोगों का आशीर्वाद हम पर बना रहा तो हम चुनाव जीत जाएंगे. इसलिए कुरुबा समाज के साथ मिलकर झंडा विमोचन कार्यक्रम शुरू किया गया.'