श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सीमावर्ती शहर उरी (Ori a border town in Baramulla district of North Kashmir) में नियंत्रण रेखा पर स्थित एक चौकी पर तैनात भारतीय सेना के एक जवान ने बुधवार को अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिपाही की पहचान कुमाऊं रेजीमेंट के 21 यूनिट कमांड के 22 वर्षीय विक्रम कुमार यादव (Vikram Kumar Yadav) के रूप में हुई है. एक सूत्र ने कहा कि सैनिक के शव को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए ब्रिगेड अस्पताल और बाद में उरी शहर के उप-जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर के उरी में एलओसी पोस्ट पर सैनिक ने खुद को मारी गोली
जम्मू-कश्मीर के उरी में नियंत्रण रेखा (Ori a border town in Baramulla district of North Kashmir) पर स्थित एक चौकी पर तैनात भारतीय सेना के एक जवान ने बुधवार को अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई।
जम्मू-कश्मीर के उरी में एलओसी पोस्ट पर सैनिक ने खुद को मारी गोली
पढ़ें: चेन्नई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान ने की आत्महत्या
गौरतलब है कि पिछले साल मार्च के ही महीले में जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सीआरपीएफ के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से कथित रूप से खुद को गोली मार ली थी. तब अधिकारियों ने बताया था कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान अमर ज्योति ने जिले के हुमहमा इलाके में एक होटल में खुद को गोली मार ली. उनकी मौके पर ही मौत हो गई.